Connect with us

उत्तराखण्ड

खस्ताहाल सड़कों की दुर्दशा से आहत ग्रामीणों ने सड़क में धान रोपाई कर जताया विरोध

शंकर फुलारा -संवाददाता

भीमताल। विधानसभा भीमताल के मोटर मार्गो का है बहुत बुरा हाल, फल पट्टी क्षेत्र रामगढ़ धारी आदि सभी क्षेत्रों के मार्गों का बहुत ही बुरा हाल है जिसमें इन सड़कों का निर्माण कार्य पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा किया गया था जिसमें कई वर्ष बीतने के बाद डबल इंजन सरकार द्वारा इन मार्गों की सुध नहीं ली जा रही है।

यहां के फल व्यवसाई कई किलोमीटर तक अपने फल उत्पाद आज सब्जी उत्पादों को कई किलोमीटर तक सिर में ढोने को मजबूर हैं यह मार्ग कांग्रेस कार्यकाल में बनाया गया था वर्तमान की डबल इंजन की सरकार द्वारा इस रोड को सुचारू करना तो छोड़ रोड के गड्ढे भी नहीं भरे जा रहे हैं ।

आज इन मोटर मार्गो की दशा देख दुखी होकर पूर्व विधायक सिंह भंडारी जी द्वारा क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर गड्ढों में धान रोपाई कर सरकार को जनता का एक संदेश दिया गया ।

पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी जी एवं रामगढ़ के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख शिवराज सिंह बिष्ट जी पूर्णचंद्र नौगाई जी शंकर राम लोध रमेश सिंह गल्ला माही मेहता सुफी सुमित गौड़ सतबुगा मदन सिंह नौलिया ओखल कांडा हरेंद्र सिंह बिष्ट पूर्व ग्राम प्रधान आदि लोग थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  खनन कारोबारीयों नें शारदा खनन गेट खुलने से पहले उद्घाटन की करी मांग। प्रभागीय लौगिंग प्रबंधक को दिया ज्ञापन।

More in उत्तराखण्ड

Trending News