Connect with us

उत्तराखण्ड

ओखलकांडा में स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

नैनीताल। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में एक एक धरना निर्देशक स्वास्थ्य परिवार कल्याण श्रीमती तारा आर्य के कार्यालय में दिया गया। जिसमें ओखल कांडा ब्लॉक के भीमताल विधानसभा कीस्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने मांग एवं ओखल कांडा ब्लॉक के ग्राम डालकइंडिया निवासी ललित बुग्याल की पत्नी प्रसव पीड़ा से हुई मौत पर दुख व्यक्त करते हुए, बेहद ही गरीब परिवार होने के कारण कम से कम ₹500000 की आर्थिक मदद देने एवं जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरना दिया गया।

धरना स्थल पर पहुंची स्वास्थ्य परिवार कल्याण निर्देशक श्रीमती तारा आर्य ने पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु को आश्वस्त किया कि, उक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच एवं जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस एवं मृतक परिवार को ₹500000 आर्थिक सहायता दिए जाने की सिफारिश की जाएगी। इसलिए धरना समाप्त किया जाए जिस पर पनेरु ने पूरे विधानसभा की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लिए संबंधित जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को दोषी ठहराया। जिस कारण आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही है।

जोसोड़ा अस्पताल, ओखल कांडा अस्पताल, धारी अस्पताल, भीमताल अस्पताल सहित पूरे विधानसभा के हॉस्पिटलों की व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो क्षेत्रवासियों को लेकर विभाग के खिलाफ बड़ा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

पनेरु ने अफसोस व्यक्त किया कि मृतक परिवार के घर अब तक कोई भी आला अधिकारी नहीं गया। स्वास्थ्य विभाग का कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा, जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

इस अवसर पर ओखल कांडा संघर्ष समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह चौहान, छात्र नेता दीपक मेवाड़ी, हरेंद्र सिंह बिष्ट, ईश्वरी परगाई जगदीश मेहता, राकेश रावत, सहित दर्जनों ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त कर धरना प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें -  पर्वत प्ररेणा की खबर का व्यापक असर, सामाजिक कार्यकर्ता के सहयोग से किसान को मिली निजात

रिपोर्ट-शंकर फुलारा

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News