उत्तराखण्ड
हाथी के आतंक से दहशत, फसलें चौपट , ग्रामीणों ने सुरक्षा की मांग उठाई
पर्वत प्रेरणा संवाददाता
हल्द्वानी। ग्राम बजूनियाहल्दू पनियाली में पिछले 10–12 दिनों से हाथी के आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हाथी के लगातार आतंक से ग्रामीणों को जान-माल का नुकसान होने की आशंका बनी हुई है, वहीं कई किसानों की फसलें भी पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं।
वन विभाग के रेंजर, डिप्टी रेंजर और विभागीय टीम ने मौके का मुआयना किया। ग्रामीणों ने अधिकारियों से तत्काल प्रभाव से सुरक्षा उपाय लागू करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि सोलर फेंसिंग, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था अथवा गड्ढे की खुदाई जैसे कदम उठाकर ही उन्हें सुरक्षित किया जा सकता है।

मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान दिनेश जोशी ने भी ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से रखा और वन अधिकारियों से ठोस कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि यदि समय रहते उपाय नहीं किए गए तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।





