Connect with us

उत्तराखण्ड

संपर्क मार्ग निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने सीएम को ज्ञापन भेजा

टनकपुर । ज्ञानखेड़ा छीनीगोठ आमबाग संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए ग्रामीणों ने सीएम को सम्बोधित ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष को सौपा। ग्राम पंचायत ज्ञानखेड़ा के ग्रामीणों ने लिंक मार्ग की समस्या से त्रस्त होने पर देर शाम एक बैठक का आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष दीपचंद पाठक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कर सड़क मार्ग की दुश्वारियों से उन्हें अवगत कराया l ग्रामीणों ने कहा विगत 15 वर्षो से हम लोग ज्ञानखेड़ा छीनीगोठ सड़क निर्माण की मांग करते आ रहे है, लेकिन अभी तक इस जटिल समस्या का समाधान नहीं हो पाया है l वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष पाठक ने समस्या का जल्द समाधान होने का भरोसा जताया है l

देर शाम ग्राम पंचायत ज्ञानखेड़ा में ग्रामीणों ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद पाठक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए l ग्रामीणों ने बैठक के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष को बताया ज्ञानखेड़ा छीनीगोठ आमबाग लिंक मार्ग विगत पंद्रह वर्षो से अपने बनने की राह देख रहा है, लेकिन अभी तक इसका निर्माण नहीं हो पाया है l जिस कारण तीनो गांव के ग्रामीणों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है l बरसात के दौरान कच्चे मार्ग में जलभराव हो जाने के कारण ग्रामीणों को खासी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है l लिंक मार्ग के निर्माण के लिए हम लोगो ने मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी को सम्बोधित ज्ञापन जिलाध्यक्ष दीपचंद पाठक को सौपा है l

वहीं इस सम्बन्ध में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपचंद पाठक ने कहा ग्रामीणों ने लिंक मार्ग निर्माण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया है जिसे टनकपुर आगमन के दौरान सीएम धामी को सौप दिया जाएगा l उन्होंने कहा सीएम धामी बहुत तेजी से विकास कार्य कर रहे है और हमें उम्मीद है कि इस मार्ग का निर्माण साल भर के भीतर कर लिया जाएगा l

यह भी पढ़ें -  सोशल साइट पर जीवनसाथी की तलाश कर रहा था युवक और लग गई लाखों रुपए की चपत
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News