उत्तराखण्ड
सोशल मीडिया में भाजपा के संभावित उम्मीदवारों की सूची हो रही वायरल
विधानसभा चुनाव को लेकर पांच राज्यों में आचार संहिता लगते ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के संभावित उम्मीदवारों की एक सूची आज सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। देखिए आपकी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का कौन होगा उम्मीदवार। हालांकि अभी पुष्टि होना बाकी है।
विधानसभा चुनाव 2022 भाजपा के सम्भावित भाजपा प्रत्याशियों की सूची।।
1 हरिद्वार ग्रामीण श्री यतीश्वरानन्द
2 लकसर श्री संजय गुप्ता
3 चौबट्टाखाल श्री सतपाल महाराज
4 हरिद्वार श्री मदन कौशिक
5 मसूरी श्री गणेश जोशी
6 विकासनगर श्री मुन्ना सिंह चौहान
7 नरेन्द्र नगर श्री सुबोध उनियाल
10 धर्मपुर श्री विनोद चमोली
11 टीहरी श्री धनसिंह नेगी
12 रुड़की श्री प्रदीप बत्रा
13 खानपुर श्री कुंवर प्रणव सिंह
14 डीडीहाट श्री विशन सिंह चूफाल
15 कपकोट श्री बलवन्त सिंह भों.
16 बागेस्वर श्री चन्दन राम दास
17 सोमेश्वर श्रीमती रेखा आर्या
18 कालाढूगीं श्री सुरेश भट्ट
19 अल्मोडा श्री रघुनाथ सिंह चौहान
20 भीमताल श्री राम सिंह कैड़ा
21 गंगोलीहाट श्रीमती मीना गंगोला
22 गदरपुर श्री अरविन्द पाण्डेय
23 सल्ट श्री महेश जीना
24 रानीखेत श्री कैलाश पंथ
25 सितारगंज श्री सौरभ बहुगुणा
26 लोहाघाट श्री पूरन सिंह फर्त्याल
27 नैनीताल श्री हेम आर्या
28 हल्द्वानी श्री प्रमोद तोलिया
29 रामनगर श्री इन्दर सिंह रावत
30 किच्छा श्री अजय तिवाडी
31 रूद्रपुर श्री राजकुमार ठुकराल
32 नानकमत्ता डा0 प्रेम सिंह राणा
33 खटीमा श्री पुष्कर सिंह धामी
34 राजपुर रोड। श्री खजान दास
नोट: बहुत जल्द लगभग 15 से 20 नामों पर लग सकती है मोहर मात्र पूछताछ की औपचारिकता बाकी है॥