Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में वायरल वीडियो के बाद पुलिसकर्मी लाइनहाजिर, जांच में बहस की निकली वजह


नैनीताल में एक वीडियो के वायरल होने के बाद उठे बवाल पर अब पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने रख दी है। वायरल वीडियो में एक सिपाही और पर्यटक के बीच कहासुनी होती नजर आ रही थी, जिस पर आरोप लगे कि पुलिसकर्मी ने अभद्रता की। लेकिन जांच में मामला कुछ और ही निकला।

पुलिस जांच और सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब एक पर्यटक गलत दिशा से गाड़ी लेकर फुल पार्किंग में घुसने की कोशिश कर रहा था। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने उसे नियमों के तहत दूसरी पार्किंग की ओर जाने को कहा। पर्यटक ने पहले तो गाड़ी जबरन वहीं खड़ी की, फिर वापस लौटकर पुलिसकर्मी से बहस शुरू कर दी। इसी दौरान उसने वीडियो भी बनाना शुरू कर दिया।

हालांकि सिपाही ने वीडियो बनाने से रोका, लेकिन न तो कोई गाली-गलौज हुई और न ही मारपीट। इसके बावजूद सोशल मीडिया पर वीडियो के एकतरफा हिस्से के वायरल होने से मामला तूल पकड़ गया। पुलिस विभाग ने एहतियातन सिपाही को लाइनहाजिर कर दिया है और अब इस पूरे मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंप दी गई है।

नैनीताल पुलिस का कहना है कि अगर जांच में यह साबित होता है कि पर्यटक ने जानबूझकर भ्रामक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर फैलाया, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी वायरल वीडियो को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जांच लें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि शहर की व्यवस्था बनी रहे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के जतिन जोशी ने किया शहर का नाम रोशन, उत्तराखंड बोर्ड हाई स्कूल में किया टॉप

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News