Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

धरोहरों की नगरी सीवर लाइन से महरूम, कैसे आए पर्यटक: जोशी

कचहरी परिसर से एसडीएम कोर्ट तथा तहसील हटाना जनहित के विपरीत,कहा नवीन कलेक्ट्रेट के लिए बने रोपवे,आम आदमी को राहत पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी की पत्रकार वार्ता

नवीन बिष्ट

अल्मोड़ा। पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी ने परिषद की तमाम मूलभूत समस्याओं को लेकर पत्रकारों से अपनी पीड़ा साझा की। आर्थिक संसाधनों की कमी के कारण विकास कार्यों में आ रही दिक्कतों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आमजन के लिए जो सब कुछ करना चाहते हैं वह तमाम जन सुविधाएं मुहैया कराने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी समस्या जो नगर की सीवरेज लाइन की है उसका समाधान वर्षों बाद भी नहीं हो पा रहा है। एक ओर जब हम विश्व गुरु बनने की बात कहते नहीं थक रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आज के युग में हमारे पास पूरे नगर पालिका परिषद की सीमा में आने वाले 75 हजार जनता के लिए केवल एक चौथाई हिस्से की सीवर लाइन है, जबकि नगर के शेष तीन हिस्सों का नाइट सोयल नालियों में बह रहा है। ऐसी परिस्थितियों के लिए क्या कहेंगे,बहराल पूरे नगर को सीवरेज सिस्टम से जोड़ने के लिए पिछले दो दशक से निरंतर सरकारों से याचना की जा रही है, लेकिन सभी पत्र याचना ठंडे बस्ते में चली जा रही है।

उन्होंने कहा कि नगर की बेहतरी के लिए सीवर ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट बनाना बेहद जरूरी हो गया है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि हर साल केवल पालिका कर्मियों के वेतन व पेंशन के लिए पालिका परिषद को 15 करोड़ की दरकार रहती है लेकिन शासन से मात्र एक, दो करोड़ प्रति वर्ष की अतिरिक्त व्यवस्था होती है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए पालिका की आय में इजाफा करने के लिए प्रयास करे, लेकिन सरकार पालिका की आय को बढ़ाने के बजाय लगातार कम कर रही है।

यह भी पढ़ें -  संसद भवन में राहुल गांधी द्वारा किए गए अमर्यादित व्यवहार का भाजपाइयों ने जताया विरोध, फूंका पुतला

श्री जोशी ने कहा कि आजादी के समय इससे पूर्व 1916 से नगर के भवन मानचित्र को पास करने का अधिकार पालिका के पास था जो पालिका के आय का एक अच्छा जरिया भी था लेकिन नई व्यवस्था के तहत इसे पालिका से छीन लिया। जो अब जिला विकास प्राधिकरण के हवाले कर दिया गया है। कचहरी परिसर से एसडीम कोर्ट व तहसील को हटाए जाने को जनहित के खिलाफ बताते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा कि आम जनता को वहां जाने में तमाम और असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को चाहिए कि वह पहले आवाजाही की व्यवस्था दुरुस्त करे तब अगला कदम उठाना चाहिए आम लोगों को सस्ता व सुलभ व्यवस्था के लिए रोपवे के निर्माण के लिए प्रयास किए जाने की जरूरत है।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News