कुमाऊँ
वीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह महरा का लमगड़ा विकास खंड में तबातोड़ प्रचार
दन्या (संवाददाता)। जागेश्वर विधानसभा में वीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह महरा का लमगड़ा विकास खंड में तबातोड़ प्रचार व नुक्कड़ सभाएं।
मोहन सिंह महरा के पचार प्रसार में युवाओं व मिहलाओं ने भी जमकर किया वीजेपी के कार्यकाल का समर्थन और मोहन महरा को जागेश्वर सीट से जीताकर जागेश्वर में कमल को खिलाने का संकल्प लिया।
जागेश्वर विधानसभा के लमगड़ा व्लाक में सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने वीजेपी की सदस्यता ली।
वीजेपी कि सदस्यता लेने वाले लोगों ने तनमन से वीजेपी को जीत दिलाने का आव्हान किया। मोहन सिंह महरा ने बताया कांग्रेस के 20 वर्षो से रहे विधयाक ग़ोविन्द सिह कुंजवाल ने क्षेत्र के लोगों के लिए कोई विकास की बात नही कहि वह केवल अपने क्षेत्र के लोगों के विकास पर काम करना चाहते हैं। आज भी कई गांव जहा सड़क मार्ग नही बने लोगों को पांच से दस किलोमीटर दूर पैदल चलना पड़ रहा है। जिसके जुमेवार क्षेत्रीय विधायक हैं जो 20 वर्षो से जागेश्वर विधानसभा में राज ही नही राज्य के विधानसभा अध्यक्ष पद का भी सुख भोग चुके हैं। महरा ने बताया विकास के नाम पर अब जनता के सब्र का बाध टूट चुका है जनता परिवर्तन के लिए आतुर है।