कुमाऊँ
वोट करेगा बागेश्वर’ शत-प्रतिशत मतदान नहीं दुश्वर
‘वोट करेगा बागेश्वर’ शत-प्रतिशत मतदान नही दुश्वर, का नारा लेकर स्वीप टीम विकासखंड बागेश्वर के नज़दीक से लेकर सुदुर गांवो, तोको का लगातार भ्रमण कर रही है। विभिन्न न्यून मतदान प्रतिशत व चुनाव बहिष्कार वाले क्षेत्रों में जाकर लोगो को वोट डालने के लिए प्रेरित करती चली आ रही है। भंगेड़ी,क़वेराली चामी, सयूनी,बड़ौली,त्रिकोट चौनली आदि क्षेत्रों में स0 नोडल स्वीप ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में श्री प्रेम प्रकाश उपाध्याय व मोहन धामी ने जागरूकता अभियान चलाया।
स्वीप टीम ने विभिन्न गांवों में जाकर नए मतदाताओं को निर्भय होकर मतदान करने की अपील की। साथ ही ग्रामीणो को संविधान द्वारा दिए गए सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार के बारे में,सी- विजिल ऐप्प, टॉल फ्री नंबर 1950, PWD app आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
ग्रामीणों ने हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर व मतदान शपथ लेकर अपने अधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया।
नए व युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्सुकता दिखी व उनके द्वारा विभिन्न app व उनके प्रयोग की जानकारी भी ली गयी। साथ ही अधिक से अधिक संख्या में मतदान का संकल्प लिया।
स्वीप टीम के द्वारा कपकोट विधानसभा के बालीघाट, रीमा तिराहे, असों,भयूँ, कपकोट विकासखंड कार्यालय, कपकोट तहसील कार्यालय के आस पास तथा बागेश्वर विधानसभा के अमसरकोट क्षेत्र के क्वैराली,चौनली,बड़ोली,त्रिकोट,चामी एवं स्यूनी के ग्रामीणों , दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को माननीय चुनाव आयोग द्वारा दी जाने वाली नई सुविधाओं के विषय में भी जानकारी दी गयी तथा अपील की गई कि जागरूक होकर अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करें व लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भी जिम्मेदारी निभाएं। टीम द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बाजार के हस्पताल वाले क्षेत्रों,इंदिरा अम्मा कैंटीन, दूध की डेयरी, कांडा टेक्सी स्टैंड सहित डिग्री कॉलेज, आरे बाई पास, कैंटीन वाले सार्वजनिक जगहों में अलग- अलग जानकारी देते हुए पोस्टरों को लगाया।
लोगों को पोस्टर से भी मतदान करने, किसी जानकारी के बारे में जानने अथवा विविध प्रकार से वोटर पहचान की अनिवार्यता के सम्बन्ध में बताया गया। कई सार्वजनक जगहों पर मतदान को प्रेरित करने हेतु बैनर भी लगाए गए। अपने जागरूकता अभियान तहत कड़ाके की ठंड में भी न्यून मतदान वाले क्षेत्र जेठाई व धपोली पहुँची। ठंड के मौसम में भी लगातार जागरूकता अभियान गतिशील रहा। इस दौरान मतदाताओं को वोट दलकने के लिए उत्साहित करने के साथ-साथ स्वीप से संबंधित प्रचार सामग्री भी बाटी गयी।