Connect with us

उत्तराखण्ड

BJP का मतदाता चेतना अभियान शुरू, पिछला इतिहास दोहराने की है कवायद

जागेश्वर। मतदाता चेतना अभियान कार्यक्रम के तहत बीजेपी युवा मतदाताओं को साधने में जुटी हुई है। इसके तहत आज जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के धौलादेवी स्थित पार्टी मुख्यालय में बीजेपी ने मतदाता चेतना अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया था। दन्या अल्मोड़ा, आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) ने ग्राउंड जीरो पर काम शुरू कर दिया है। बीजेपी की कोशिश 2019 के लोकसभा चुनाव का इतिहास दोहराने की है। पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कमल खिला था। अब एक बार फिर पांचों सीटों पर बीजेपी परचम फहराने की कवायद में जुटी है।

इसी कड़ी में बीजेपी ने आज जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के धौलादेवी स्थित पार्टी कार्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को बीजेपी के पाले में करने का है। मतदाता चेतना अभियान के तहत बीजेपी 3 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर काम कर रही है।

1 जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की उम्र पूरी करनेवाले मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से जोड़ा जाएगा,दूसरा काम मतदाता सूची में दर्ज गलत नामों को ठीक कराने भी शामिल है। तीसरा बिंदु भी काफी महत्वपूर्ण ह। एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से कटवाने का है। उन्होंने दोहराना है और हम सभी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी अधिक से अधिक बीजेपी के वोट बैंक को बनाए रखने की है।

कार्यक्रम के संयोजक एडवोकेट गोधन सिंह भैसोड़ा, सह संयोजक पुरन भंडारी, राजेंद्र रौतेला, जगदीश भट्ट,कार्यक्रम में विशेष अतिथि जिला प्रभारी प्रदीप बिष्ट, मंडल अध्यक्ष जागेश्वर हरीश प्रसाद, जेती भनोली कुंदन नगरकोटी, लमगड़ा खीम सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेंद्र जोशी, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश भट्ट, जिला मंत्री गोपाल सिंह बिष्ट, जिला कार्यकारिणी सदस्य डीके जोशी, मनोज पंत, पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत, पूनम पालीवाल, कृष्णानंद पांडे, चारों मंडलों के महामंत्री चारों मंडलों के उपाध्यक्ष बूथो के अध्यक्ष शक्ति केंद्र संयोजक सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दन्या लक्ष्मण सिंह डसीला द्वारा की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बागेश्वर जिले में नशेड़ी ने घर घुसकर लगाई आग, 11 लोग झुलसे
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News