उत्तराखण्ड
मतदाताओं के निकले स्वर, वोट करेगा बागेश्वर
‘वोट करेगा बागेश्वर’ शत-प्रतिशत मतदान नही दुश्वर, का नारा लेकर स्वीप टीम विकासखंड बागेश्वर के नज़दीक से लेकर सुदुर गांवो, तोको का लगातार भ्रमण कर रही है। विभिन्न न्यून मतदान प्रतिशत व चुनाव बहिष्कार वाले क्षेत्रों में जाकर लोगो को वोट डालने के लिए प्रेरित करती चली आ रही है। स्वीप टीम ने विभिन्न गांवों में जाकर नए मतदाताओं को निर्भय होकर मतदान करने की अपील की। साथ ही ग्रामीणो को संविधान द्वारा दिए गए सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार के बारे में,सी- विजिल ऐप्प, टॉल फ्री नंबर 1950, PWD app आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। ग्रामीणों ने हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर व मतदान शपथ लेकर अपने अधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया।
नए व युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्सुकता दिखी व उनके द्वारा विभिन्न app व उनके प्रयोग की जानकारी भी ली गयी। साथ ही अधिक से अधिक संख्या में मतदान का संकल्प लिया। बागेश्वर स्वीप टीम द्वारा लोगों को पोस्टर से भी मतदान करने, किसी जानकारी के बारे में जानने अथवा विविध प्रकार से वोटर पहचान की अनिवार्यता के सम्बन्ध में बताया गया।
वोट डालने जाना है
अपना फर्ज निभाना है।
कई सार्वजनक जगहों पर मतदान को प्रेरित करने हेतु बैनर भी लगाए गए। अपने जागरूकता अभियान तहत कड़ाके की ठंड में भी न्यून मतदान वाले क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं को जागरूक किया। ठंड के मौसम में भी लगातार जागरूकता अभियान गतिशील रहा। इस दौरान मतदाताओं को वोट डालने के लिए उत्साहित करने के साथ-साथ स्वीप से संबंधित प्रचार सामग्री भी बाटी गयी।
मतदाताओं की जागरूकता के सतत प्रयास
वोट करेगा बागेश्वर के तहत स्वीप टीम ने जनपद के दूर, दराज़ गांवो में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक किया। विभिन्न एप्प, बैनर, पोस्टर, चर्चा परिचर्चा कर आगामी विधान सभा चुनावों में अधिक से अधिक वोट देने के लिए प्रेरित किया। मतदाताओं से संकल्प पत्र भी भरवाए गए व मतदान की शपथ दिलाई गई। टीम ने किडई,सनेति,उधमस्थल, पचार, स्यंकोट, पठगयूड, भूलि गांव, घुत्तरी, मोहली,सतचौरा, कांडा, घिंघरतोला,कमेडिदेवी इत्यदि जगह जाकर लोगो को शत प्रतिशत मतदान के लिए बताया। किडई के जनरल बी सी जोशी स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट में भी स्वीप टीम ने खिलाड़ियों को मतदान के प्रति जागरूक किया। स्वीप टीम से प्रेम प्रकाश उपाध्याय,ललित मोहन जोशी, भुवन चंद्र जोशी ने लोगो को जागरूक करने में प्रमुख भूमिका निभायी।