उत्तराखण्ड
अतिक्रमण के मुद्दे पर वृहत आन्दोलन की चेतावनी, जिला विकास अधिकारी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन किया प्रेषित
** प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों को उजाड़ने का क्रम सरकार को मंहेगा पड़ेगा स्वरोजगार के माध्यम से 50/60 साल से अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों को उजाड़ने की कवायद पूरे प्रदेश में चलाई जा रही है जिसका व्यापार मंडल पुरजोर विरोध करता है। आज भीमताल व्यापारी महापंचायत में नैनीताल जिले के भटेलिया ,मौना ,नथुवाखान , रामगढ़, सिलडी, ज्योलिकोट, खनस्यू, पतलोट , भीमताल, नैनीताल,
लालकुआं, हल्द्वानी, हल्द्वानी ग्रामीण, महिला संगठनों ने भागीदारी की । इस अवसर पर आन्दोलन का भावी प्रारूप रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि 1 सितंबर को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और माननीय मुख्यमंत्री जी को उचित माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। 5 सितंबर को सभी प्रभावित नगर , कस्बों में प्रदर्शन कर अपने निकटतम जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा। 10 सितंबर को प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक में आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। महापंचायत में संगठन के संरक्षक श्री बाबूलाल गुप्ता जी, प्रमोद गोयल जी, चन्द्र शेखर पंत जी, रूपेन्द्र नागर जी, हितेंद्र भसीन जी, डॉ हरीश बिष्ट, रामपाल सिंह गंगोला जी, सौरभ रौतेला जी आदि व्यापारी प्रतिनिधियों ने भागीदारी की।इस अवसर पर आन्दोलनकारी व्यापारियों ने जिला विकास अधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित किया।