Connect with us

उत्तराखण्ड

देखें वीडियो,धारचूला नेपाल में बादल फटने से मची तबाही

पिथौरागढ़ । धारचूला नेपाल क्षेत्र में कई दिनों से हो रही भारी वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त है, वही बताया जा रहा है, कि कल शाम बादल फटने से लगभग 50 मकान डूब गए हैं, पूर्व से भूस्खलन क्षेत्र ऐलधारा से पानी मलवा नीचे आने से धारचूला मल्ली बाजार सड़क में पानी भर गया है, तथा मलबे से सड़क पर खड़े कुछ वाहन मलबे में दब गए हैं

स्थानीय पुलिस, जिला प्रशासन, एन•डी•आर•एफ, एस•टी•आर•एफ, फायर यूनिट की टीमों द्वारा लगातार राहत एवं बचाव कार्य किए जा रहे हैं, क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है, तथा उनके खाने- पीने / रहने की उचित व्यवस्था की जा रही है।

घटना में एक महिला पशुपति देवी उम्र लगभग 65 वर्ष, पत्नी मान बहादुर निवासी सोतीला के मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है। अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है। नदी का जलस्तर काफी बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। और इससे बड़े खतरे की संभावना बनी हुई है।

काली नदी का जल स्तर काफी बढ़ जाने से भारत नेपाल झूला पुल के निकट गौशाला के क्षतिग्रस्त होने तथा कुछ जानवरों के बहने की संभावना बताई जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  होली पर नैनीताल में उमड़ेगा सैलानियों का सैलाब, पर्यटन कारोबार को मिलेगी रफ्तार
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News