Connect with us

Uncategorized

गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंचा, SDRF टीमें मुस्तैद

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है। ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा के निकट पहुंच गया है। रविवार को पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से सभी नदियों का जलस्तर अत्यधिक बढ़ा हुआ है। ऋषिकेश में SDRF टीम द्वारा सभी तीर्थ यात्रियों को घाटों से हटने के लिए लगातार अलर्ट किया जा रहा है। किसी भी घटना के दृष्टिगत SDRF, जल पुलिस, बाढ़ आपदा राहत दल मौके पर नजर बनाए हुए है।

पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही वर्षा से गंगा तथा गंगा सहायक नदियों में उफान आ गया है। जिसका असर अब सीधे तौर पर गंगा के जलस्तर पर पड़ने लगा है। शनिवार को ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा के निकट पहुंच गया।

वहीं प्रशासन ने गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गंगा के तटीय क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है। त्रिवेणी घाट पर सुरक्षा की दृष्टि से एसडीआरएफ तथा पुलिस बल की तैनाती की गई है। गंगा की सभी सहायक नदियों के जल प्रवाह में लगातार वृद्धि हो रही है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  घर से निकलने से पहले डाल लें एक नजर,दो नवम्बर तक उत्तरकाशी में डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

More in Uncategorized

Trending News