कुमाऊँ
मोटर फूंकने से वार्ड नम्बर 8 में पानी की किल्लत
हल्द्वानी। पिछले कई दिनों से वार्ड नंबर 8 में पानी की दिक्कत चल रही है। ट्यूबेल पर लगी मोटर आए दिन फूंक जाती है। इससे स्थानीय जनता को पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गवर्नमेंट की तरफ से लाखों करोड़ों रुपए अमृत योजना के तहत हल्द्वानी जैसे बड़े-बड़े शहरों में खर्च व इन्वेस्ट की जा रही है। जो कि मेरे हिसाब से वह पैसा सही योजनाबद्ध तरीके से यूज नहीं हो रहा है। यह कहना है पार्षद रवि वाल्मीकि का, उन्होंने कहा कि जनता का पैसा सही तरीके से उपयोग में लेना चाहिए और कोई भी योजना को अच्छी तरह धरातल में उतारना चाहिए। बाल्मीकि ने कहा आए दिन हल्द्वानी के हर एक वार्ड में हर एक हिस्से में कहीं न कहीं पर पानी की परेशानी का सामना करना ही पड़ता है। बिल इतने बड़े बड़े होते हैं कि महीने में जनता की जेब ढीली कर दी जाती है।