कुमाऊँ
विस उपाध्यक्ष ने किया चौमू से कलसीमा मोटर मार्ग का शिलान्यास
अल्मोड़ा। विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के अन्तर्गत चौमू से कलसीमा मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य द्वितीय चरण लम्बाई 1.925 किमी0 लागत रू0 117.67 लाख रू0 का शिलान्यास व भूमि पूजन विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक दूरस्थ गॉव को सड़क जोड़ने हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। सड़क से जुड़ने के पश्चात् गॉव का विकास होगा जिससे आवागमन में भी बेहद सुविधा होगी और वहॉ होने वाले उत्पादों को बाजार पहुॅचाने में आसानी होगी व बाजार से खाद्यान्न आदि लाने में भी सुविधा होगी।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रमुख रूप से सड़कों का निर्माण करना हमारी प्राथमिकता है। बिना सड़क मार्ग के किसी भी क्षेत्र का विकास सम्भव नहीं है।
उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में बिना सड़क के विकास सम्भव नहीं है। उपाध्यक्ष ने कहा कि यहॉ हमारी आज 23वीं सड़क का शिलान्यास है। उन्होंने कहा कि आजादी के इतने वर्षों के बाद आज इस क्षेत्र में सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिससे यहॉ पर विकास सम्भव हो पायेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक कोई भी गॉव सड़क मार्ग से छूट नहीं पायेगा यह हमारी सरकार की प्राथमिकता है। उपाध्यक्ष ने कहा कि इस मार्ग को आगे कपिलेश्वर महादेव मन्दिर तक जोड़ा जायेगा जिससे पर्यटक व श्रद्धालु यहॉ आ सकेंगे।
इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह पिलख्वाल, ग्राम प्रधान चौमू पार्वती देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य जीवन मलवाल, चन्दन सिंह पॅवार, चन्दन मेर, गिरीश खोलिया, गोविन्द पॅवार, देवीदत्त खोलिया, गोविन्द राणा, भीम सिंह, राज पॅवार, महेश राम, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, मदन सतवाल, महेन्द्र सिंह नेगी, बिशन सिंह पॅवार, बसन्ती देवी, आशा देवी, सहायक अभियन्ता लोनिवि पी0सी0 पंत, कमल अधिकारी, जगदीश राम, पूरन राम, आनन्द बिष्ट, पान सिहं सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।