Connect with us

उत्तराखण्ड

मौसम विभाग ने जारी किया आज का मौसम मिजाज

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज प्रदेश के कई हिस्सों में आंशिक बादल के साथ ही हल्की बारिश की संभावना है वहीं 6 सितंबर से 8 सितंबर तक राज्य के अनेक जनपदों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को राजधानी देहरादून समेत कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों में झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट आने से उमस भरी गर्मी में राहत मिली।


मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज पहाड़ से लेकर मैदान तक आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे
उत्तराखंड में मैदानी क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के साथ ही मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, पहाड़ों में कही-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है। विशेषकर बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल व चम्पावत में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है जबकि गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की वर्षा हो सकती है।


मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 6 और 7 सितंबर को राज्य के देहरादून ,पिथौरागढ़ ,बागेश्वर ,नैनीताल, उधम सिंह नगर , चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर इन सात जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक इन जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर की संभावना है। विज्ञान केंद्र का कहना है कि 8 सितंबर तक राज्य के अधिकांश जनपदों में बारिश की संभावना बनी रहेगी।


देहरादून में झमाझम बारिश से राहत
उत्तराखंड में सोमवार को दोपहर बाद मौसम ने फिर करवट बदली। राजधानी देहरादून में करीब एक हफ्ते बाद झमाझम बारिश हुई। वहीं, मसूरी में भी बादल जमकर बरसे। मसूरी में बारिश से हल्का कोहरा भी छाया हुआ है। वहीं, बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी। इधर बागेश्वर के गरुड़ और कौसानी में शाम छह बजे बाद मूसलाधार बारिश हुई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा आज जगदंबा नगर बैंकट हॉल मुखानी रोड़ हल्द्वानी में मिट्ठी के दिये और मोमबत्ती का निःशुल्क वितरण सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा कार्य किया

More in उत्तराखण्ड

Trending News