उत्तराखण्ड
मौसम विभाग ने 28 सितम्बर तक जारी किया येलो अर्लट,जानिए अपने जिले का हाल
मौसम विभाग ने 28 सितंबर तक राज्यभर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट खास कर कुमाऊं मंडल के लिए जारी किया गया है। ऐसे में कुमाऊं के लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है।
मौसम विभाग के अनुसार, 25 और 26 सितंबर को पहाड़ी क्षेत्रों,विशेषकर कुमाऊं में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार पड़ने की संभावना है। 27 सितंबर को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं तीव्र और भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 28 सितंबर को नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं तीव्र या भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। इसके बाद अगले दो दिनों में मौसम में बदलाव नहीं होगा। वहीं उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में कई जगह बर्फबारी भी जमकर हो रही है।