उत्तराखण्ड
मौसम विभाग ने जारी किया गर्मी रेड अलर्ट, इन जिलों को मिलेगी बरसात की बूंदे
गर्मी का मौसम भले ही आ चुका हो लेकिन अभी से ही मौसम विभाग के द्वारा चेतावनी जारी कर दी जा रही है इसी क्रम में बड़ी खबर मौसम विभाग से ही सामने आ रही है बता दें कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ही गर्मी चरम पर है सामान्य से तापमान इस बार 4 से 7 डिग्री सेल्सियस ऊपर चल रहा है अगले 3 दिनों तक राज्य में तापमान में फिर से वृद्धि होने के आसार जताए गए हैं।
लेकिन 13 जनवरी को मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में राहत की बूंदें पड़ने की उम्मीद है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। मैदानी इलाकों में जहां अगले 2 दिन में 38 से 40 डिग्री तक तापमान जाने का अनुमान है, तो वही पहाड़ों में 2000 मीटर से ऊपर वाले इलाकों में 28 से 30 डिग्री तक तापमान पहुंचेगा। और पहाड़ों में होने वाले तापमान बेदी जंगलों की आग की घटनाओं में और इजाफा करेंगे और तापमान और बढ़ेगा फिलहाल मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों में गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 11 और 12 अप्रैल को सभी पर्वतीय जिलों में रेड अलर्ट जारी रहेगा यह माना जा रहा है। कि 12 अप्रैल की रात से पश्चिमी हिमालय रीजन में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी रहेगा जिससे बरसात की संभावना है।