उत्तराखण्ड
प्रदेश में 3 दिनों तक मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
देहरादून। प्रदेश में मौसम विभाग के द्वारा बारिश का अलर्ट जारी किया है जानकारी के अनुसार छह सितंबर तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले 3 दिन यानी 6 सितंबर तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के मुताबिक छह तारीख के बाद भी प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश और तीव्र बारिश हो सकती है।
4 सितंबर को भी सभी पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश की संभावना है।पांच सितंबर को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। कहीं कहीं बिजली चमकने व गर्जना भी हो सकती है।छह सितंबर को देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।भारी बारिश के अलर्ट के कारण संवेदनशील स्थानों में हल्के से मध्यम भूस्खलन, चट्टान खिसकने, सड़कों में मलबा आने से अवरोध, नदी, नालों में अतिप्रवाह व निचले इलाकों में जलभराव की आशंका है।मौसम विभाग के अनुसार छह के बाद बारिश में ओर भी तेजी आ सकती है। गुरुवार को देहरादून में चटख व तेज धूप निकली। अधिकतम तापमान 32.4 तक गया। जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सीयस अधिक था। वहीं न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सीयस रहा।