Connect with us

उत्तराखण्ड

मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी, इन 08 जिलों में भारी बरसात की चेतावनी

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज बुधवार को उत्तराखंड के आठ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अन्य पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया। मौसम की चेतावनी के दृष्टिगत आज राज्य के 8 जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। वही आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलों को अलर्ट में रहने के निर्देश दिए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के 8 जिलों में भारी से भारी और कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग ने चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में बारिश का रेड अलर्ट और उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, सभी जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जना के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना है।

आठ जिलों में छुट्टी घोषित
मौसम के रेड अलर्ट को देखते हुए जिला अधिकारियों ने अपने-अपने जिले में छुट्टी की घोषणा की है जिनमें 8 जिलों देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत ,पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

भारी बारिश से नदी नाले उफान पर ,273 सड़कें बंद
उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं देर शाम तक राज्य में 26 राजमार्ग सहित 273 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा कई पर्वतीय इलाकों में दूध और सब्जियों की सप्लाई बंद है और बिजली विवादित हुई है जिससे पेयजल में भी दिक्कत आई है।

यह भी पढ़ें -  छात्रों के पास छात्रवृति के लिए सुनहरा मौका, इस तरह करें आवेदन, जानिए पूरी डिटेल यहां


पिछले 3 दिनों से उत्तराखंड में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल में कई राजमार्ग बंद हैं जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है राज्य में मुख्य रूप से टिहरी घनसाली तिलवाड़ा मोटर मार्ग, मायाली गुप्तकाशी मोटर मार्ग, चकराता लाखामंडल मोटर मार्ग, दारागाढ़ काधियान मोटर मार्ग, घटटूगड रिखणीखाल मोटर मार्ग, घनसाली तिलवाड़ा मोटर मार्ग सहित 26 राजमार्ग बंद है। इसके अलावा बड़ी संख्या में आंतरिक मार्ग एवं ग्रामीण मार्ग बंद है। जिस वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में दूध और सब्जी की सप्लाई नहीं हो पा रही है इसी प्रकार बरसात से विद्युत लाइनें भी छतिग्रस्त हुई है और पेयजल लाइनों में भी भूस्खलन की वजह से नुकसान हुआ है। uttarakhand weather update

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद उत्तराखंड आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जारी किए गए निर्देश में सभी जिलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही तमाम सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं।
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है आलम यह है कि तमाम सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही भूस्खलन का सिलसिला भी लगातार जारी है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News