Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, पहाड़ों में बारिश के संकेत

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पर्वतीय जिलों चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आज कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक अलर्ट जारी नहीं किया गया है। वहीं, देहरादून में मौसम मुख्यतः साफ रहेगा, लेकिन कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। तापमान की बात करें तो यहां अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

प्रदेश के मैदानी इलाकों में चटख धूप निकलने के कारण गर्मी और उमस बढ़ने लगी है, जबकि पहाड़ी इलाकों में मौसम अभी भी सुहावना बना हुआ है। बीते दिनों हुई बारिश और बर्फबारी के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में ठंडक बढ़ गई थी और अब एक बार फिर ठंड लौटने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, बीते दिन राज्य के कई इलाकों में बादल छाए रहे और कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिससे मौसम में ठंडक महसूस की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पौड़ी के इस गांव में रहस्यमयी जीव ने मचाया हड़कंप, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

More in उत्तराखण्ड

Trending News