Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, बारिश के भी आसार, बढ़ी ठंड

mausam weather uttarakhand उत्तराखंड में मौसम

उत्तराखंड में मौसम रविवार को बदला हुआ है। समूचे उत्तराखंड में बादल का डेरा है। बादलों की वजह से राज्य भर में ठंड में इजाफा हुआ है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पर्वतीय इलाकों में बारिश भी हो सकती है।

उत्तराखंड में छाए बादल

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राज्य के अधिकांश हिस्से पर रविवार की सुबह से ही बादलों का डेरा है। खासतौर पर पर्वतीय इलाकों में बादल छाए हुए हैं और धूप नहीं निकली है। शनिवार को कई इलाकों में बर्फबारी हुई है। चमोली में बद्रीनाथ और हेमकुंड के साथ ही फूलों की घाटी और नीती और माणा में भी बर्फबारी के चलते ठंड बढ़ गई है। वहीं मौसम विभाग विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं।

पहाड़ों पर बिछी बर्फ, मजे ले रहे सैलानी

वहीं राज्य के अधिकतर पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के चलते पहाड़ों पर बर्फ की चादर नजर आ रही है। अधिकतर हिमालयी चोटियों पर बर्फ की चादर है। इसे देखने के लिए सैलानी दूर दूर से पहुंच रहे हैं। वहीं औली में भी पर्यटकों की आमद खूब हो रही है। पर्यटक स्कीइंग के भी मजे ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने क्षेत्र में जन संपर्क व नुक्कड़ सभा कर मांगे वोट

More in Uncategorized

Trending News