उत्तराखण्ड
मौसम अपडेट: प्रदेश के आठ जिलों में होगी बारिश
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने आज फिर से करवट बदल दिया है। पहाड़ से लेकर मैदान के 8 जनपदों में 3 घंटे तक गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ बरसात का मौसम बन रहा है।मौसम विभाग ने सुबह 6:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान में राज्य के उत्तरकाशी,चमोली,पिथौरागढ़,उधम सिंह नगर,नैनीताल,अल्मोड़ा, चंपावत एवं बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ ही बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है। इस बीच मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 23 एमएम बरसात उत्तरकाशी में दर्ज की है जबकि डूडा में 20.5 ,गरुड़ में 15.5 जानकीचट्टी में 14.5 सोनप्रयाग में 14. शीतला खेत में 11. मथेला में 10. 5 बद्री केदार में 7 तथा कौसानी में 6. 5 बरसात रिकॉर्ड की गई है। इस बीच मौसम के बदले मिजाज के बाद पर्वतीय जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्र में बरसात और बर्फबारी के बीच एक बार फिर ठंड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।