Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी-पर्वतीय मार्गों पर वीकेंड ट्रैफिक प्लान लागू, भारी वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी


हल्द्वानी: आगामी शनिवार और रविवार यानी 5 और 6 अप्रैल को हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने और वहां से लौटने वाले यात्रियों के लिए जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने विशेष यातायात योजना लागू कर दी है। यह प्लान वीकेंड पर बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।

ट्रैफिक विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार शनिवार और रविवार को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक पर्वतीय मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन जैसे सब्जी, दूध, ईंधन, गैस आदि भी दोपहर 2 बजे के बाद से इन मार्गों पर नहीं चल सकेंगे।

प्रशासन ने भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की है। कालाढूंगी रोड से जाने वाले भारी वाहनों को ऊँचापुल तिराहा से चम्बल पुल तिराहा के बीच, तीनपानी, मंडी और टीपी नगर से जाने वाले वाहनों को गौलापार क्षेत्र में आरटीओ फिटनेस सेंटर के पास और चोरगलिया रोड से आने वाले वाहनों को खेड़ा चौराहे के आसपास रोका जाएगा।

पर्वतीय क्षेत्रों से मैदानी इलाकों की ओर आने वाले भारी वाहनों को भी जनपद की सीमा पर रोका जाएगा। भवाली से आने वाले भारी वाहन रूसी बाईपास से डायवर्ट कर भेजे जाएंगे जबकि भीमताल की ओर से आने वाले वाहनों को अमृतपुर मोड़ के पास पार्क किया जाएगा।

रविवार को दोपहर 3 बजे के बाद नैनीताल और भवाली से मैदानी क्षेत्रों की ओर जाने वाले पर्यटक और मालवाहक वाहनों को नंबर वन बैंड और रूसी बाईपास से होते हुए कालाढूंगी मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा। हालांकि रोडवेज और केएमओयू की बसें तथा टैक्सी सेवाएं अपने तयशुदा मार्गों पर चलती रहेंगी।

यह भी पढ़ें -  कला संकाय ने बना ओवरऑल चैंपियन।

ट्रैफिक पुलिस ने सभी थानों और चौकियों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित डायवर्जन स्थलों पर समय पर ड्यूटी लगाएं और वाहनों को निर्देशित प्लान के अनुसार नियंत्रित करें, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न फैले।


Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News