कुमाऊँ
धन्यवाद बैठक में विधायक सुमित का जोरदार स्वागत
हल्द्वानी। नवनिर्वाचित विधायक सुमित हृदयेश ने आज हल्द्वानी विधानसभा के वार्ड 34 ब्युरा अंतर्गत टंगर तथा हीरानगर वार्ड संजय कॉलोनी और गुसाईं नगर क्षेत्रों में “धन्यवाद बैठक” के माध्यम से स्थानीय निवासियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा चुनाव जीतने के बाद सभी से मुलाकात करते हुए हल्द्वानी विधानसभा के समग्र विकास में सभी से विचार विमर्श कर रुपरेखा तैयार की जा रही है। स्थानीय निवासियों द्वारा गर्मजोशी के साथ नवनिर्वाचित विधायक सुमित हृदयेश का क्षेत्र में प्रथम बार आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया।
सुमित हृदयेश ने कहा की माता स्वर्गीय. डॉ. इंदिरा हृदयेश के असमय चले जाने से विकास का जो पहिया थम गया था उसे वे सबके साथ और सबके सहयोग से पुनः चलायेंगे और दिन रात जनसेवा में समर्पित रहेंगे।इस दौरान हल्द्वानी महानगर महिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्षा श्रीमती कमला सनवाल, युवा नेता शैलेन्द्र दानु, देवेंद्र राणा, संजय कुमार, ललित परगाई, मधु सांगुड़ी, हरीश बलूटिया, विमला सांगुड़ी, विशाल भोजक आदि के नेतृत्व में अलग अलग क्षेत्रो में विधायक सुमित हृदयेश का स्वागत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस दौरान बानी राम,सावित्री देवी, सरिता आर्य, पुष्पा देवी, मोहन राम, अमर राम, राम सिंह कार्की, ललिता कोटवाल, जगदीश चंद्र आर्य, चंदू परगाई, गिरिजा तड़ागी, मुन्नी आर्य, नीरांचल जोशी आदि ने मुख्य रूप से शिरकत कर क्षेत्र की समस्याओं से सुमित हृदयेश को अवगत कराया तथा मौके से ही श्री हृदयेश ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से टेलीफोन पर वार्ता कर समस्याओं के तवरित निराकरण की बात कही।
भावना पाठक