Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

सीडीएस की परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले हिमांशु पाण्डेय का स्वागत

हल्द्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू संरक्षक रुपेन्द्र नागर के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से सीडीएस की परीक्षा में देश में प्रथम स्थान हासिल करने पर लामाचौड़ निवासी हिमांशु पाण्डेय को संस्था पदाधिकारियों ने शॉल ओढ़ाकर भगवान गणेश जी की प्रतिमा देकर स्वागत कर शुभकामनाएं दी।

इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार ने संयुक्त रूप से कहा कि हिमांशु पाण्डेय ने एक गरीब परिवार से निकलकर अपनी कठिन परिश्रम से लगन और मेहनत की बदौलत सीडीएस की परीक्षा में देश में प्रथम स्थान हासिल कर उत्तराखंड का नाम पूरे देश में रोशन किया है जिसके लिए हम उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की भगवान से प्रार्थना करते हैं क्योंकि सिर्फ इच्छा करने से सफलता नहीं मिलती बल्कि सफलता पाने के लिए अपने भीतर आत्मविश्वास को जगाकर दृढ़ संकल्पित भी होना पड़ता है क्योंकि दृढ़ संकल्प में अद्भुत शक्ति होती है जिसकी मदद से हम अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सभी प्रकार की चिंताओं से भी मुक्त हो जाते हैं क्योंकि जब कोई भी व्यक्ति अपनी दिव्य आत्मा से भारतहित कार्यों के लिए प्रतिज्ञा करता है कि वह लक्ष्य प्राप्ति में सफल होकर ही रहेगा तो उसके अंदर की तमाम ऐश्वर्यशाली शक्तियां आश्चर्यजनक रूप से प्रकाशित होने लगती हैं जिससे व्यक्ति को भगवान के आशीर्वाद से सफलता प्राप्त होती है इसलिए हर भारतीय का यह परम कर्तव्य है कि भारतहित के लिए सब कुछ कर गुजर जाने की जिज्ञासा हम सबके अंदर होनी ही चाहिए जिससे हमारा भारत देश हर क्षेत्र में विश्वगुरु बनकर भारत का विश्व विजयी तिरंगा विश्व के पटल पर बड़ी शान से हमेशा लहराता रहें।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बस हादसे में लोगों की मौत अन्य गंभीर रूप से घायल।

इस दौरान स्वागत करने में संस्था संरक्षक रुपेन्द्र नागर अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार दयान्शु दिवाकर पडलिया रमेश चन्द्र पड़लिया अमन कुमार संदीप यादव अशोक कुमार सूरज मिस्त्री सुशील राय दीपक प्रजापति मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News