Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

गंगनहर पर अश्लीलता फैला कर बढ़ा रहे थे फॉलोवर्स, पुलिस ने पहुंचाया हवालात

 

गंगनहर पर अश्लीलता फैला कर बढ़ा रहे थे फॉलोवर्स, पुलिस ने पहुंचाया हवालात

हरिद्वार। सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स और लाइक्स बढ़ाने की चाहत में कुछ युवाओं की हदें पार करना अब भारी पड़ने लगा है। पिरान कलियर क्षेत्र में गंगनहर के पास अश्लील और खतरनाक वीडियो बनाने के मामले में हरिद्वार पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पांच युवकों और दो युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, इन युवाओं द्वारा अर्धनग्न अवस्था में अश्लील वीडियो और गंगनहर में एक-दूसरे को धक्का देकर जानलेवा स्टंट किए जा रहे थे। इन वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये लोग फॉलोवर्स और व्यूज बढ़ाने की होड़ में लगे हुए थे। इनकी हरकतों की सूचना पर एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में कलियर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी आरोपियों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 506/24 के तहत धारा 292 और 296 BNS के अंतर्गत मामला दर्ज किया।

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये युवक-युवतियां सोशल मीडिया पर जल्दी प्रसिद्धि पाने के लिए अश्लील और खतरनाक कंटेंट बना रहे थे। अब इस कृत्य के लिए सभी आरोपियों को न सिर्फ कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि उन्हें पुलिस द्वारा समाज में मर्यादा बनाए रखने का पाठ भी पढ़ाया गया। हरिद्वार पुलिस ने इस घटना को सोशल मीडिया पर बढ़ते अनुशासनहीनता और सामाजिक मर्यादा भंग करने की प्रवृत्ति के खिलाफ कड़ा संदेश बताया है। पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया के उपयोग में जिम्मेदारी और मर्यादा का पालन करें, ताकि समाज में गलत संदेश न जाए

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड शासन ने जारी की 11 नगर निकाय चुनाव सीटों की घोषणा, पढ़े पूरी खबर

More in Uncategorized

Trending News