उत्तराखण्ड
हल्द्वानी महानगर की पेयजल व यातायात अव्यवस्थाओं को लेकर क्या ? कर रही है सरकार
हल्द्वानी। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के निवर्तमान अध्यक्ष नवीन वर्मा ने प्रदेश सरकार से पूछा है कि हल्द्वानी महानगर के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है। हल्द्वानी शहर अथवा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल किल्लत हमेशा की एक बहुत बड़ी समस्या है। विगत् 7/8 सालों से बहुप्रतीक्षित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का स्वप्न पूरा होने का नाम नहीं ले रहा है। बाजार के बीच में बस स्टेशन होने से यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। प्रदेश के प्रमुख शहर में पार्किंग भी बड़ी समस्या है। इतनी समस्याओं से घिरे कुमाऊं मंडल के मुख्य महानगर को सरकार द्वारा उपेक्षित रखा गया है। हम हल्द्वानी महानगर के व्यापारी व जनसामान्य अपने मुख्यमंत्री से अपील करते हैं कि प्रधानमंत्री जी द्वारा दिये गये दो हजार करोड़ की धनराशि को धरातल में लगाने की घोषणा करने की कृपा करेंगे।