कुमाऊँ
जिनका क्षेत्रीय जनाधार ही नहीं, वह क्या टक्कर देंगे: बिष्ट
लालकुआं। भाजपा के लालकुआं प्रत्याशी डॉ मोहन सिंह बिष्ट अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए, डॉक्टर बिष्ट ने बिना किसी के नाम लिये कहा कि जो भी प्रत्याशी एकाएक बाहर से आकर यहां चुनावी मैदान में हैं उनका क्षेत्रीय जनाधार नहीं है। ऐसे लोग उन्हें क्या टक्कर देंगे।हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया की प्रतिद्वंद्वी को कभी हलके में नहीं लेना चाहिए। लेकिन जनता बाहरी व्यक्ति को सहयोग कम ही देती है।
भाजपा प्रत्याशी ने कहा उन्हें स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है वहीं उनकी जीत भी निश्चित है। एक सवाल के जवाब में डॉक्टर बिष्ट ने कहा कि भाजपा सरकार आने पर वह बिंदुखट्टा को हर हाल में राजस्व गांव बनाएंगे। उन्होंने कहा क्षेत्रीय मुद्दे जैसे रोजगार की समस्या को गंभीरता से लेते हुए काम करेंगे। साथ ही नशा मुक्ति को रोकने का पूरा पूरा प्रयास किया जायेगा।
उनकी सरकार आने के बाद निश्चित तौर पर स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार दिया जायेगा। भाजपा प्रत्याशी ने कहा जमरानी बांध समय की जरूरत है। उसके लिए सहमति एवं स्वीकृति हो चुकी हैं, जमरानी बांध का भी अवश्य निर्माण होगा। इससे तराई भाबर को जहां पर्याप्त पानी प्राप्त होगा वहीं रोजगार भी बढ़ेगा।
डॉ बिष्ट को लेकर जब कुछ लोगों की राय जानी गई तो उन्होंने भी यही कहा की इस बार लालकुआं विधानसभा एक युवा नेतृत्व के हाथ होगी।