उत्तराखण्ड
चिता में छींटे मारने व हाथ धोने तक को पानी नहीं, कैसी व्यवस्था
हल्द्वानी। भीषण गर्मी के चलते मैदानी इलाके लगातार जूझ रहे हैं। ऐसी गर्मी के बीच जहां तहां पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है वहीं राजपुरा स्थित मुक्ति धाम में पानी का बूंद तक नहीं है। चिता में छींटे मारने व हाथ धोने तक को पानी नहीं है। ऐसी व्यवस्था से अधिकारी बचते आ रहे हैं।
बता दें कि मुक्तिधाम में विगत 25, दिनों से पानी नहीं आ रहा है मुक्तिधाम के अध्यक्ष रामबाबू जसवाल ने बताया कि पानी की किल्लत से दाह-संस्कार को आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया इसकी जानकारी जल संस्थान को दी गई थी लेकिन किसी भी अधिकारी ने इसको संज्ञान में नहीं लिया। मजबूरी में टैंकर से पानी ला रहे है। जबकि ऐसे स्थानों पर पानी की व्यवस्था होना आवश्यक है।उनका दहा संस्कार करने के बाद सगे संबंधी को हाथ पैर धोने के लिए पानी चाहिए। मामले में मुक्तिधाम के सदस्यों ने मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपाई ने समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया है कि वह जल्दी ही समस्या का समाधान करेगें।