Connect with us

उत्तराखण्ड

आखिर क्या बजह रही जो चाकुओं से गोदकर रिसोर्ट कुक को मारा, जांच में जुटी पुलिस

बेलपड़ाव। क्षेत्र के पवलगढ़ स्थित एक रिसोर्ट में अधेड़ की चाकुओं से गोद गोद कर हत्या कर दी गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक हरबंश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कालाढूंगी थाना क्षेत्र की बेलपडाव पुलिस चौकी अंतर्गत पोलगड़ में स्थित एक रिसोर्ट में कार्य करने वाले 54 वर्षीय गिरीश चंद्र त्रिपाठी पुत्र दिनेश चंद्र त्रिपाठी की देर शाम चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इधर पुलिस घटना की जानकारी के लिए रिसोर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा कि हत्या को अंजाम रिसोर्ट के कर्मचारियों द्वारा दिया गया है। इस घटना के बाद रिसोर्ट के कर्मचारी फरार बताए जा रहे हैं। मृतक रिसोर्ट के किचन में काम करता था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, थाना अध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी, चौकी इंचार्ज बिष्ट सहित पुलिस टीम जांच कर रही है। मृतक के भाई हेम चन्द्र त्रिपाठी का आरोप है की रिसोर्ट स्वामी ने मैनेजर मोहन मसीह से मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने पुलिस विभाग से उचित करवाई की मांग की है। पुलिस हत्या के कारणों जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें -  कोतवाली कर्णप्रयाग श्री देवेन्द्र रावत की नई पहल जन–जन को कर रहे जागरूक।
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News