कुमाऊँ
क्या चल रहा है स्टेट बैंक की इस शाखा में,खूब हो रही हैं चर्चा
हल्द्वानी। भारतीय स्टेट बैंक नैनीताल रोड की मुख्य शाखा में क्या कुछ चल रहा है, इसे देखकर आम ग्राहक भी हैरान हैं। बैंक गाहकों के बीच हो रही चर्चा सुनकर लगता है कि एसबीआई की मुख्य शाखा में कुशल प्रबंधन नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। यहां पिछले कई महीनों से शाखा के अंदर व्यवस्थाएं चरमराने लगी हैं। बताया जा रहा है कि इसके पीछे शाखा के मुख्य प्रबंधक जिम्मेदार हैं। उनपर कई गंभीर आरोप भी हैं। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पायी है। हमने मुख्य प्रबंधक से जानने की कोशिश की परन्तु उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
कुलमिलाकर आम ग्राहकों के बीच अलग-अलग प्रकार की चर्चाएं सुनने
को मिल रही है। यही नहीं चर्चा यह भी है कि शाखा के मुख्य प्रबंधक पर तमाम आरोप भी हैं, फिर भी वह व्यवस्था नहीं सुधार पा रहे हैं। सुनने में आ रहा है मुख्य प्रबंधक जब से इस शाखा में आए हैं तब से यहां लगातार व्यवस्थाएं चरमरा चुकी हैं। हालांकि बैंक के इस शाखा के किसी भी कर्मचारी ने अपना मुंह नहीं खोला, परंतु बैंक में जा रहे ग्राहकों के अंदर आपस में खूब चर्चाएं हो रही हैं कि बैंक के मुख्य प्रबंधक द्वारा बैंक के ही भीतर खूब मौज मस्ती की जा रही है। यही नहीं ग्राहकों के साथ शाखा में गलत व्यवहार किया जा रहा है। जो एसबीआई की साख के लिए ठीक नहीं है।