कुमाऊँ
मोबाइल में गेम खेलने से मना करने पर बेटा नाराज होकर घर से फरार, गुमशुदगी कराई दर्ज
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर । मामला वार्ड नंबर 8 सब्जी मंडी टनकपुर चंपावत से है जहाँ किशन वर्मा नें अपने 18 वर्षीय बेटे सागर वर्मा को रात्रि के दौरान मोबाइल में गेम खेलने पर टोका तो जिससे नाराज होकर पुत्र सागर वर्मा दिनांक 15 /9 / 23 को घर से मटैना (ब्रह्मदेव )नेपाल मैं अपनी बुआ के घर जाने की बात कहकर अपने घर से निकल गया इसके बाद पिता किशन वर्मा के द्वारा जब नेपाल में अपने रिश्तेदारों से अपने बेटे सागर वर्मा के बारे में जानकारी ली गई तो पता चला के 18 वर्षीय सागर वर्मा वहां नहीं पहुंचा।
पिता किशन वर्मा ने बताया पुत्र सागर वर्मा को गुमशुदा हुए 15 दिन से ज्यादा हो गए हैं जिसको खोजने के लिए अपने सभी रिश्तेदार व उनके सभी मित्रों से बहुत खोजबीन करवाने के बाद भी अभी तक पुत्र सागर वर्मा का कुछ पता नहीं चल पाया है।
जिसके संबंध में आज टनकपुर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक को सूचना पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज कराई गई है उन्होंने गुमशुदा सागर वर्मा का हुलिया बताते हुए जानकारी दी कि गुमशुदा सागर वर्मा की लंबाई 5 फुट 3 इंच, रंग गोरा,शरीर पतला,काली पेंट, सफेद शर्ट,व पैर में चप्पल पहना हुआ है वही गुमशुदगी की घटना से पिता किशन वर्मा का हाल बेहाल है जो कि अपने गुमशुदा पुत्र के लिए काफी चिंतित और परेशान है।