उत्तराखण्ड
गरमपानी में वेल्डिंग करते समय धू धू कर जल उठी कार, खाक
गरमपानी। गरमपानी बाजार में एक कार में वेल्डिंग करते समय अचानक आग लग गई। बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह गरमपानी बाजार में चकविसौद पोस्ट रातीघाट के गोपाल चंद्र व उनके बड़े भाई शंकर अपनी मारुति 800 संख्या UA 04 2387 को काम कराने के लिए वेल्डिंग की दुकान में लाए थे। काम करने के दौरान अचानक कार में आग लग गई और कार धू धू कर जलने लगी।
जिसके चलते स्थानीय लोगों ने चौकी प्रभारी दिलीप कुमार को सूचना दी। वहीं सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मय टीम मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कड़ी मशक्कत की गई लेकिन आग की लपटों ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।
वहीं कार के टायर फटने से लोग सहम गए और अपने अपने घरों में घुस गए। जिसके चलते पुलिस टीम और स्थानीय लोगों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। घटना से भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस टीम द्वारा बमुश्किल हाईवे पर यातायात सुचारू किया गया। इस दौरान पुलिस टीम में खैरना चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप कुमार, कांस्टेबल राजेंद्र सती, कांस्टेबल प्रयाग जोशी मौजूद रहे।