Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

मम्मी मेरे पापा कौन? द्वाराहाट में इस पोस्टर ने मचाई हलचल

रानीखेत । अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट विधानसभा में आज एक पोस्टर ने हलचल मचा दी, जब विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में कफड़ा, जालली और द्वाराहाट के साथ-साथ कई स्थानों पर इस प्रकार के पोस्टर देखे गया, जिसपर एक मां और मां की गोद में बच्चा दिखाया गया है और लिखा गया है कि मम्मी मेरा पापा कौन और साथ ही लिखा है ऐसे में कैसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ। आखिर रात ही रात में किसने ये पोस्टर चिपका दिए। बता दें कि पोस्टर में न तो प्रिंटिंग प्रेस का नाम है और न ही मुद्रक का नाम। पोस्टर उस समय लगाया गया जब पूरे विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा द्वाराहाट विधायक महेश नेगी को मिली क्लीन चिट की खबर से उत्साहित होकर आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है रात ही रात में पोस्टर लगा दिए गए।

आखिर किसके द्वारा लगवाए गए ये पोस्टर? ये चर्चा आज द्वाराहाट में जम कर हो रही है, चाहे किसी कार्यालय की बात हो किसी दुकान की बात या फिर गली चौराहों पर हर जगह यही बात कि किसने लगाए पोस्टर? क्या कांग्रेस की ओर से लगाए गए या फिर भाजपा के द्वाराहाट विधानसभा से किसी दावेदार या फिर किसी अन्य पार्टी ने यह सवाल सबके जेहन में कौंध रहा है। जो भी हो कही न कही राजनीति हल्के में इसकी चर्चा भी खास बना रही है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नगर पंचायत बनबसा एवं पशु चिकित्सालय ने चलाया संयुक्त अभियान,10 आवारा पशुओं को पकड़कर भेजा गौसदन
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News