उत्तराखण्ड
यूओयू के छठे दीक्षांत समारोह में क्यों नाराज हुये डिग्रीधारी,हंगामा
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में हंगामा हो गया। कार्यक्रम स्थल के बाहर छात्रों वने डिग्री के लिए हंगामा कर दिया। छात्रों को डिग्री लेने के लिए बुलाया गया था। लेकिन, जैसे ही वो कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, उनको बाहर कर दिया गया। इससे भिविन्न शहरों से आए छात्रों ने हंगामा कर दिया।उनका आरोप है कि उनको बाकायदा फोनकर डिग्री के लिए बुलाया गया। लेकिन, जब डिग्री दिए जाने की बारी आई तो उनको कार्यक्रम स्थल से बाहर कर दिया गया। स्टूडेंट्स की मांग थी कि उनको भी राज्यपाल के हाथों डिग्री दी जाए। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं। उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उनका कहना था कि कई लोग दिल्ली और दूसरे शहरों से डिग्री लेने आए थे। गाड़ी बुक कराकर लोग वहां पहुंचे। ऐन वक्त पर उनको कह दिया गया डिग्री नहीं दी जाएगी। अधिकारी भी उनको समझाते हुए नजर आए। कुछ अधिकारी छात्रों को भीतर जाने से रोकते हुए नजर आए। पुलिस भी तैनात करनी पड़ी।