Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

आखिर क्यों कांग्रेसियों को थाली बजाकर खाद्य पूर्ति विभाग के बाहर करना पड़ा प्रदर्शन,जाने वजह

हल्द्वानी में खाद्य पूर्ति कार्यालय के बाहर राशन कार्ड बनवाने में पूरे परिवार के जाति प्रणाम पत्र की अनिवार्यता के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृव में खाघ आपूर्ति कार्यालय के बाहर थाली व बर्तन बजाकर जोरदार प्रदर्शन किया। काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहा केंद्र की मोदी सरकार राशन कार्ड में जाति प्रमाण पत्र की जरूरी का आदेश देकर गरीबों की थाली से राशन छीने का काम कर रही जिसे काग्रेस पार्टी किसी भी कीमत मे सहन नही करेगी।साहू ने कहाँ जाति प्रणाम पत्र प्रदेश के 80 प्रतिशत लोगों के पास नही बने ऐसे लोगो के राशन कार्ड पूरी तरह से समाप्त हो जायेगे। युवा नेता पंकज कश्यप ,सचिन राठौर व दीपा खत्री ने कहा सरकार राशन कार्ड को समाप्त करने की साजिश कर रही, जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत में सहन नही करेगी।

प्रदर्शन करने वालो में मुख्य रूप से ह्रदेश कुमार छात्र नेता हर्षित जोशी योगेश कबड़वाल, किरन माहेश्वरी नाजिम आंसरी अरबाज खान कैलाश कोहली शमा परवीन सुमित साहू फरमान आली पंकज अधिकारी हर्षित ठाकुर राकेश श्रीवास्तव सन्तोष कुमार किशन पाल कश्यप नन्दनी खत्री आंनद कुमार थे। इस मौके पर गरीबों की थाली से राशन छीनना बंद करें सरकार के नारे लगाए गए।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा

More in कुमाऊँ

Trending News