Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

आखिर क्यों उधम सिंह नगर इलाके के राइस मिलर्स हुए सीएम धामी से नाराज,ये रही वजह

उधम सिंह नगर के खटीमा एवं नानकमत्ता में राइस मिलर्स को 2 दिन हुई भारी बारिश से लाखों का नुकसान हुआ है। जहां किसान की फसल खेतों में बाढ़ के कारण डूबने से खराब हो गई वही राइस मिलर्स को भी लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है। आपको बता दें कि राइस मिल्स में खरीद किया हुआ धान बरसात में भीगने के कारण कट्टों में ही जमने लगा है। और कुछ धान सड़ने लगा है।

राइस मिलर्स का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर दौरा किया लेकिन राइस मिलर्स की कोई सुध नहीं ली गयी। वही राइस मिलर्स द्वारा किसानों के लिए सद्भावना रखते हुए कहा कि किसानों की बहुत सारी फसल खराब हो गई है और राइस मिलरों का बहुत नुकसान हुआ है। वहीं भारी नुकसान होने के कारण राइस मिलर्स ने डायरेक्ट तोल को बंद कर दिया है। जो मंडी समिति से किसानों का धान आ रहा है. उसको सीमित दायरे में खरीद कर तोल की जा रहा है।वहीं राइस मिलर्स का कहना है कि किसानों की फसल खराब होने से किसानों को तो घाटा हुआ। वहीं राइस मिलर्स का भी बहुत बड़ा नुकसान है। और साथ ही मार्केट में महंगाई बढ़ने के भी चान्स बढ़ जाते हैं।

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News