Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

आखिर क्यों evm स्ट्रांग रूम पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दिए जिला अध्यक्षों को निगरानी रखने के आदेश

राज्य में भले ही विधानसभा चुनाव खत्म हो हो गए हो पर इस बीच कांग्रेस के खेमे से सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर सामने आई है जहां राज्‍य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्‍गज नेता हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि यूपी और उत्तराखंड में भाजपा की पराजय की स्थिति है, इसलिए ईवीएम (EVM) के साथ छेड़छाड़ की संभावना है।साथ ही कहा कि सरकार द्वारा ईवीएम मशीन के साथ मतपत्र को भी बदला जा सकता है। इसके साथ हरीश रावत ने कहा,’ यह नई बात नहीं है कि उत्तराखंड में इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा सकता है, क्योंकि उन्हें ऐसे इनपुट मिले हैं कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को बदला भी जा सकता है।

साथ ही बताया कि कांग्रेस ईवीएम पर अपनी नजर बनाए रखेगी और उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने जिलों के जिलाध्यक्षों को स्ट्रांग रूम के बाहर कड़ी नजर रखने का आदेश जारी कर दिया है।चुनाव आयोग ने मतदान के फाइनल आंकड़े जारी करते हुए बताया कि उत्तराखंड में सोमवार को कुल 65.37 फीसदी मतदान हुआ। मतदान के आंकड़ों के विश्लेषण से एक खुलास और हुआ कि ​अधिकतर राज्यों में पुरुष ज्‍यादा मतदान करते हैं, लेकिन उत्तराखंड में महिलाओं ने वोटिंग में पुरुषों को पछाड़ दिया। महिलाओं की वोटिंग का आंकड़ा पुरुषों की तुलना में 4.60 फीसदी ज्‍यादा रहा।

चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, उत्तराखंड में 62.60 फीसदी पुरुष अपने उम्मीदवार के लिए वोट डालने के लिए ईवीएम तक पहुंचे तो 67.20 फीसदी महिला वोटरों ने मतदान किया।राज्य में 14 फरवरी को मतदान खत्म हो गया है। ऐसे में सूबे की सियासत से बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार 65.37 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं, 14 फरवरी को हुए के मतदान के बाद सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  विद्यालय सुरक्षा कार्ययोजना के तहत डायट गौचर में संचालित दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न।
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News