Connect with us

उत्तराखण्ड

आखिर क्यों राज्य के कई गांवों में लगा कर्फ्यू, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

पौड़ी गढ़वाल। कई गांवों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस कर्फ्यू के चलते स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।पौड़ी गढ़वाल के कई गांवों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस कर्फ्यू के पीछे की वजह जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

बाघ के आतंक को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में रिखणीखाल व धूमाकोट तहसील के दर्जनों गांवों में शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है।पौड़ी में दिन पर दिन बाघ का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। रिखणीखाल ब्लाक के ग्रामपंचायत मेलधार के डल्ला गांव में दो दिन पहले ही बाघ ने एक वृद्ध की मौत हो गई थी।जिसके बाद बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने इलाके में पिंजरा लगा दिया है।

लेकिन अब तक बाघ पकड़ा नहीं जा सका है। बाघ अब भी खुलेआम घूम रहा है। जिसके चलते आस-पास के गांवों के लिए खतरा बना हुआ है।रविवार को भी इलाके में बाघ को पकड़ने के लिए ड्रोन की सहायता भी ली गई। जिसमें पडियारपाणी गांव में भी एक बाघ की मूवमेंट कैमरे में कैद हुई है।जिसके बाद ग्रामीणों में और भी ज्यादा डर का माहौल बन गया है। दिन ढलते ही लोग घरों में कैद हो जा रहे हैं।

हालांकि वन विभाग के कर्मी बंदूकों के साथ लगातार गश्त कर रहे हैं। लेकिन लोगों में डर का महौल बना हुआ है।

स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद


बाघ के आतंक को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रखने का फैसला लिया है। 17 और 18 अप्रैल को रिखणीखाल व धूमाकोट तहसील के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इसके लिए डीएम पौड़ी आशीष चौहान ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए कर दिए बंद, अब मुखबा में कर सकेंगे दर्शन

More in उत्तराखण्ड

Trending News