कुमाऊँ
शिक्षा व्यवस्था पर पड़ा कोरोना का व्यापक असर:पाठक
हल्द्वानी।एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक एल डी पाठक ने कहा कि कोरोनाकाल से लेकर अब तक शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। बच्चे जहां ऑनलाइन शिक्षा ले रहे हैं वहीं व्यवहारिक वातावरण को भी भूल चुके हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल से आज तक बच्चों की पढ़ाई अत्यधिक प्रभावित हुई है, इसके साथ-साथ स्कूल संचालकों को भी भारी नुकसान हुआ है, उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि अगर बच्चों को ऑनलाइन नहीं पढ़ाया गया होता तो शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो सकती थी।
श्री पाठक ने कहा वर्तमान में सरकार की गाइडलाइन को पालन करते हुए स्कूल की सभी कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है। कोविड-19 की वजह से आर्थिक मंदी का सभी जगह अत्यधिक असर पड़ा है। कई अभिभावक समय पर फीस जमा नही कर पा रहे हैं। जबकि स्कूल प्रबंधन अपने स्टाफ को लंबे समय से वेतन देते आ रहा है। इस प्रकार के आर्थिक नुकसान की भरपाई स्कूल को करनी पड़ी है।
उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से गरीब बच्चों के अभिभावकों एवं जिनके माता पिता नहीं हैं उनकी शिक्षा के लिए एवरग्रीन स्कूल फीस में रियायत व छूट प्रदान करता रहता है। इसके साथ ही स्कूल बस संचालित न होने के बावजूद चालकों को नियमित वेतन दी जा रही है, ज्ञात हो कि एवरग्रीन स्कूल काफी पुराना एवं विश्वसनीय है,शिक्षा क्षेत्र में यहां के बच्चों ने अनेक कीर्तमान लक्ष्य हासिल किये है। एवरग्रीन सीनियर सेकंडरी स्कूल की कुशल प्रशासनिक व्यवस्थाओं को गौरव पाठक द्वारा सम्भाला जा रहा है।