उत्तराखण्ड
विधवा महिला ने लगाई इंसाफ की गुहार,जान को बताया खतरा
टनकपुर। इंसाफ के लिए आँखों में आंसू और सुनी कलाई लेकर भटक रही है मृतक अर्जुन की पत्नी महक। पीड़ित महिला ने पुलिस कार्यवाही के बाद अपनी दास्ता बया की , उसने बताया 6 जुलाई को उसके पति का शव टनकपुर के वार्ड नं 6 के प्राथमिक स्कूल में बरामद हुआ, उसकी मौत नशे की ओवर डोज से बताई जा रही है। लेकिन पीड़िता इसे हत्या का मामला बता रही है l पीड़िता के मुताबिक उसने कोतवाली से लेकर पुलिस कप्तान तक अपनी फ़रियाद लगायी है। लेकिन उसे अभी तक इन्साफ नहीं मिल पाया है l
पीड़िता ने कहा उसके पति की मौत पर उसने जिस युवक पर शक जाहिर किया है अब वही युवक मेरे मायके में आकर मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है l दूसरी ओर मामले प्रभारी निरीक्षक का कहा है कि शनिवार को दोनों पक्षों को आमने सामने लाया गया, आरोपी का चालान भी किया गया, बावजूद इसके जाँच प्रक्रिया जारी है l
इधर मृतक अर्जुन की पत्नी महक है जिसके विवाह को सिर्फ सात महीने ही हुए हैं उसका सुहाग नशे की भेंट चढ़ गया था l पीएम रिपोर्ट के मुताबिक उसकी मौत नशे की ओवरडोज से हुई थीं, लेकिन उसके गले में अजीबो गरीब निशान बताये जा रहे थे l लेकिन हैरानी की बात तो ये है जिस स्कूल में अर्जुन का शव बरामद हुआ वो कम्बल से लिपटा पाया गया बड़ा सवाल ये उठता है कि मृतक अर्जुन को कम्बल ओढाने वाले हमदर्द ने हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल पंहुचा दिया होता तो शायद तस्वीर दूसरी हो सकती थीं l फिलहाल ये पुलिस कि जांच का विषय है l लेकिन यहाँ मृतक की पत्नी महक अपनी जान को ख़तरा बता रही है l
पीड़िता महक ने बताया कुलदीप नाम के व्यक्ति द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है, जिसकी शिकायत उसने लिखित कोतवाली पुलिस से की l पीड़िता ने कहा शनिवार को पुलिस ने उसे बुलाकर चालान करके छोड़ दिया, जिसके बाद मेरी जान को खतरा और बढ़ गया है, वहीं प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया शनिवार को दोनों पक्षों को बुलाकर आपस में बात कराई गयी और कुलदीप का चालान भी किया गया, लेकिन इसके बाद भी मामले की जांच की जा रही है l अलबत्ता पुलिस की जांच कब पूरी होगी ये तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन पीड़िता की माने तो पति की मौत हो जाने के बाद वो डर के साये में जीने को मजबूर है।
















