उत्तराखण्ड
बर्बरता- पति का सिर काट समेत थाने पहुँची पत्नी
झूलाघाट । यहां एक पत्नी ने बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए पति का सिर धड़ से अलग करने के बाद उसका कटा सिर लेकर थाने पहुंच गई। महिला के हाथ में व्यक्ति का सिर देकर हर किसी का कलेजा मुंह को आ गया।
बता दें कि झूलाघाट में थाने की तरफ हाथ में एक आदमी का कटा सिर लेकर आती महिला को देख सनसनी फैल गई। थाने पहुंचकर महिला ने कहा कि उसने अपने पति की हत्या कर दी है और वह आत्मसमपर्ण करना चाहती है। दिल दहला देने वाली इस घटना के बारे में सुनकर हर किसी का दिल दहल गया। इतनी बेरहमी से पति की हत्या करने वाली महिला को अपने इस कृत्य पर कोई पछतावा नहीं है।
जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता और पुलिस उपाधीक्षक वेद प्रकाश जोशी ने बताया कि पड़ोसी देश नेपाल के कैलाली जिले के मोहन्याल गांव पालिका एक में रहने वाली महिला चुम्मा थापा (32) का अपने पति नारायण थापा (47) के बीच विवाद हो गया। विवाद में चुम्मा थापा ने दराती से अपने पति की गर्दन काट डाली। इसके बाद चुम्मा अपने पति के कटे हुए सिर को लेकर थाने पहुंची और उसने आत्मसमर्पण कर दिया।