Uncategorized
जंगली जानवर ने किया युवक पर जानलेवा हमला
मीनाक्षी
उत्तराखंड में जंगली जानवरों के हमले बढ़ते जा रहे हैं. अस्कोट क्षेत्र के लुमती गांव में एक युवक पर जंगली जानवर ने हमला कर घायल कर दिया. युवक की पहचान रिचर्ड (28) के रूप में हुई है. युवक के परिजनों ने एसडीआरफ की टीम को घटना की सूचना दी थी. जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक का रेस्क्यू किया।एसडीआरफ की टीम ने युवक को प्राथमिक उपचार दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से स्ट्रेचर पर करीब सात किलोमीटर पैदल मार्ग से होते हुए घायल को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया. मुख्य मार्ग से घायल युवक को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है. बता दें अभी तक ये साफ नहीं दो पाया है कि हमला किस जानवर ने किया है.