Uncategorized
कॉर्बेट में धूप सेकने दिखने लगे वन्यजीव
मीनाक्षी
रामनगर। कॉर्बेट में ठंड बढ़ते ही वन्यजीव ग्रान्सलैंड व खुले स्थानों पर दिखने लगे है। शुक्रवार को बेला रेंज में एक बाघ रोड में आ गया। काफी देर तक बाच सफारी वाले रास्ते पर धूप सेकता नजर आया। पार्क के निदेशक डॉ साकेत बडोला ने बताया कि ठंड अधिक पड़ने पर बाघ सहित अन्य वन्यजीव वास स्थलों से बाहर आ जाते है। उन्होंने बताया कि ढिकाला ग्रान्सलैंड में हाथियों व हिरनों का झुंड धूप सेकते हुए नजर आने लगे है।