उत्तराखण्ड
टैक्स बढोत्तरी से नाराज़ व्यापारियों ने निकाला जूलूस
रिपोर्टर- भुवन ठठोला
नैनीताल। नगर पालिका द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठानों के टैक्स में बढ़ोतरी से नाराज व्यापारियों ने गुरुवार को जुलूस निकाला और नगर पालिका में धरना दिया। व्यापारी बड़े हुए सर्किल रेट के अनुसार दुकानों का कर बढ़ाने से नाराज दिखाई दिए।
नैनीताल में मल्लीताल व्यापार मंडल ने राम सेवक सभागार में एक बैठक कर नगर पालिका के बढ़ते टैक्स पर नाराजगी जताई। व्यापारियों ने पालिका के नए सर्किल रेट पर आधारित व्यावसायिक भवन कर को बढ़ाने के खिलाफ एक बैठक बुलाई थी। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी व्यापारी एक जुलूस के रूप में राम सेवा सभागार से नगर पालिका तक जाएंगे और अपना वीरोध जताएंगे।
इसके बाद व्यापारियों ने कहा कि उनपर नगर व्यापार कर के अलावा पालिका की दुकानों का नए सर्किल रेट के हिसाब से, कर निर्धारण या बढ़ोतरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कर बढ़ोतरी से व्यापारियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा और वो बर्बादी की कगार पर आकर खड़े हो जाएंगे। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से प्रार्थना की है कि वो दोनों के करों पर पुनःविचार करें जिसमें व्यापारी उनके साथ हैं।
व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी ने कहा कि नगर पालिका के नहीं मानने पर एक अप्रैल से व्यापारी सवेरे दस से बारह बजे तक अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर जोरदार वीरोध करेंगे।