Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

मुख्यमंत्री के प्रयासों से चंपावत के दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल और इंटरनेट सुविधा होगी और मजबूत पूर्णागिरि और कलसुनिया में लगेंगे मोबाइल टावर।


रिपोर्ट- विनोद पाल

चम्पावत – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ‘आदर्श चंपावत’ परिकल्पना को साकार करने की दिशा में जनपद चंपावत में इंटरनेट कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक अहम कदम आगे बढ़ा है। भारत सरकार की इंटरनेट संतृप्ति परियोजना के अंतर्गत जिले के दूरस्थ एवं धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में तेज इंटरनेट सुविधा को मजबूत करने के लिए आवश्यक वन भूमि के हस्तांतरण को स्वीकृति प्रदान की गई है।

इस संबंध में जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जानकारी दी कि पूर्णागिरि मंदिर क्षेत्र में 0.02 हेक्टेयर वन भूमि को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के पक्ष में इंटरनेट टावर स्थापना हेतु डायवर्ट किया गया है।

इसके साथ साथ ग्राम कलसुनिया में भी इंटरनेट टावर की स्थापना के लिए वन भूमि हस्तांतरण की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिससे उस क्षेत्र में भी इंटरनेट सेवा और अधिक सशक्त होगी।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अब त्वरित गति से मोबाइल टावर स्थापित करने हेतु समस्त प्रक्रियाओं को पूर्ण किया जाए, ताकि स्थानीय ग्रामीणों, श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को जल्द से जल्द अच्छी मोबाइल और इंटरनेट सुविधाओं का लाभ मिल सके।

इन पहलों से चंपावत के दूरस्थ क्षेत्रों में तेज, निर्बाध और भरोसेमंद इंटरनेट सेवा उपलब्ध होगी, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, ई-सेवाएं और स्थानीय आर्थिक गतिविधियों को गति प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चंपावत को आधुनिक बुनियादी सुविधाओं से युक्त, समावेशी और पर्यावरण-संवेदनशील आदर्श जनपद के रूप में विकसित करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इंटरनेट सेवा का यह सुदृढ़ीकरण डिजिटल इंडिया अभियान को भी गति देगा और सीमावर्ती पर्वतीय क्षेत्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाएगा।

Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News