Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

सराहनीय-फिरौती के मकसद से अपहर्त बालकों को पुलिस ने पकड़कर परिजनों के हवाले किया,सीएम के आदेश से पुलिस थी हाई अलर्ट पर, चार आरोपी गिरफ्तार

बागेश्वर। कपकोट बागेश्वर से फिरौती के मकसद से अपहर्त किये गए दो नाबालिग बालकों की अल्मोड़ा एवम बागेश्वर एसओजी टीम ने की कुछ ही घण्टों में सकुशल बरामद कर लिया।
बता दें पहाड़ की शान्त वादियों में घटित सनसनीखेज वारदात का मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार ने गम्भीरता से संज्ञान लिया था।
मुख्यमंत्री ने डीआईजी कुमाऊँ परिक्षेत्र को नाबालिग बच्चों की सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दिये थे सख्त निर्देश, इसके बाद से कुमाऊँ की पुलिस हाई अलर्ट पर थी। डी0जी0पी0 उत्तराखण्ड द्वारा लगातार घटना की मॉनिटरिंग करते हुए डी0आई0जी0 कुमाऊँ एंव एसएसपी अल्मोड़ा को तत्काल घटना के खुलासे के निर्देश दिए गए थे।
एस0एस0पी0 अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में घटना के मात्र कुछ ही घंटे में सफल खुलासा कर दिया गया। दोनों अपहर्त नाबालिग बच्चे सकुशल बरामद किये गए। साथ ही फिरौती में ली गयी नगदी एवम अपहरण में प्रयुक्त वाहन सहित चार अपहरणकर्ता गिरफ्तार किये गए। मुख्यमंत्री ने कुछ ही घण्टों में घटना के सफल अनावरण एवं अपहर्त बालकों की सकुशल बरामदगी व अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु की एक लाख रूपये नगद पुरूस्कार की घोषणा की।

गौरतलब है कि वादी हर सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी ग्राम गांसी थाना कपकोट जनपद बागेश्वर ने दिनाँक घटना 08-09-2021 घटनास्थल थाना कपकोट क्षेत्र जनपद बागेश्वर में एफआईआर संख्या 81/2021 धारा 364 ए भा0द0वि0 (फिरौती हेतु अपहरण) थाना कपकोट जनपद बागेश्वर अपर्हत बालक दो नाबालिग बालक उम्र-16 वर्ष एँव 13 वर्ष लिखवाया। हरकत में आयी दोनों जिलों की पुलिस टीम ने चार अपहरणकर्ता जिनमें विशाल आगरी पुत्र श्री बी0एल0 आगरी निवासी पालङी छीना पो0 चौगवछीना थाना झिरौली जनपद बागेश्वर हाल निवासी पुलि लाईन रूद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर उम्र 20 वर्ष, विकास पाण्डे पुत्र संजय पाण्डे निवासी आवा विकास न्यू LIC कालोनी रूद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर उम्र 19 वर्ष,
कमल कुमार आर्या पुत्र प्रेम राम आर्या निवासी शिवनगर वार्ड नं0 2 ट्राजिट कैम्प नौगपानाय तहसील खटीमा जनपद उधमसिंहनगर हाल शिवनगर वार्ड नं0 2 ट्राजिट कैम्प उधमसिंहनगर* उम्र 25 वर्ष, नीरज टाकुली पुत्र प्रेम सिह टाकुली निवासी ग्राम सूपी थाना कपकोट जनपद बागेश्वर उम्र 20 वर्ष,
घटना की योजना में शामिल अन्य अभियुक्त मोहित टाकुली निवासी ग्राम सूपी थाना कपकोट जनपद बागेश्वर को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या- यू0के0-06-ए0जे0- 0040 महिन्द्रा टी0यू0वी0- 300 काले रंग की बरामद की गई है।

गिरफ्तारी एंव अपहर्त बालकों की बरामदगी का स्थान

तमन्ना फास्ट फूड रैस्टोरैन्ट के पास अल्मोडा हल्द्वानी मुख्य मार्ग निकट छड़ा खैरना जनपद नैनीताल। 

गिरफ्तारी की तिथि दिनाँक 9-09-2021 घटना के मात्र 05 घन्टे के उपरान्त रात्रि में।
बरामदगी
1-फिरौती हेतु अपहर्त बालक के खाते से ए0टी0एम के माध्यम से निकाली गयी 25000/ रूपये की धनराशि में से 22000/ रूपये नगद एंव अपहर्त बालकों के परिजनों से गूगल पे के माध्यम से खातों में डलवायी गयी अलग-अलग धनराशि 18000/ रूपये एँव 19000/ रूपये सम्बन्धित खाते सीजकर कार्यवाही प्रचलित।
2- अपहरणकर्ताओं से एप्पल आईफोन, सैमसंग के 03 मोबाईल फोन बरामद किये गये।
घटना का तरीका – अभियुक्त नीरज टाकुली के द्वारा अपने मित्र मोहित टाकुली से सम्पर्क कर उक्त बालकों के अपहरण की योजना बनायी गयी एंव अन्य शेष अभियुक्त विशाल आगरी, विकास पाण्डे एंव कमल कुमार आर्या को योजना में शामिल कर कमल कुमार आर्या के वाहन संख्या-यू0के0-06 ए0जे0- 0040 से बागेश्वर पहुँचकर मोहित टाकुली के माध्यम से उक्त दोनों बालकों को वाहन में बैठाकर मोहित टाकुली को बागेश्वर छोड़कर बालकों का अपहरण कर उन्हीं के मोबाईल फोन से बालकों के परिजनों को फोन कर धमकी देकर छः लाख रूपये की फिरौती की माँग की गयी एंव फिरौती ना देने पर दोनों बालकों को मारने की धमकी दी गयी।
अपहरणकर्ताओं द्वारा बालक के ए0टी0एम0 से 25000 रूपये नगद निकाले गये एंव शेष धनराशि 19000 व 18000 रूपये गूगल पे के माध्यम से तत्काल ट्रान्सफर करवाये गये एंव शेष धनराशि लेकर बताये हुए स्थान पर आने हेतु कहा गया। अभियुक्तगण द्वारा बात करने के उपरान्त तत्काल मोबाईल फोन बन्द कर दिये जाते थे जिस कारण अभियुक्त गण की लगातार लोकेशन प्राप्त नही हो सकती थी।
घटना का सूक्ष्म विवरण एँव गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण।
दिनांक-08/09/2021 को वादी हर सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी ग्राम गांसी थाना कपकोट जनपद बागेश्वर द्वारा थाना कपकोट में तहरीर देकर अवगत कराया गया कि उनके नाबालिक पुत्र उम्र 16 वर्ष व उसके दोस्त उम्र 13 वर्ष जो कि कपकोट अस्पताल दवा लेने गये थे का अज्ञात बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया गया है एंव बालकों को छोड़ने के एवज में 600000/-रू0(छः लाख रूपये) की फिरौती की मांग कर रहे हैं। उक्त घटना के सम्बन्ध में सम्बन्ध में थाना कपकोट जनपद बागेश्वर में मु0अ0सं0 81/2021 धारा 364 (A) भादवि बनाम् अज्ञात पंजीकृत किया गया।
चूँकि मुख्यमंत्री , उत्तराखंड सरकार जनपद नैनीताल के दौरे में थे उक्त सनसनीखेज घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री द्वारा पूरी कुमाऊँ पुलिस को हाई अलर्ट करते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नीलेश आनंद भरणे को नाबालिग बच्चों की किडनैपिंग एवं फिरौती के मामले में अपहरणकर्ताओं की अशीघ्र गिरफ्तारी कर अपहर्त बच्चों की सकुशल बरामदगी करने के कड़े निर्देश दिए गए।
एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट के नेतृत्व में टीम गठितकर मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए शीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं नाबालिक बच्चों की सकुशल बरामदगी की गई। एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अल्मोड़ा एसओजी प्रभारी उ0नि0 नीरज भाकुनी के नेतृत्व में अल्मोड़ा एंव एसओजी बागेश्वर की टीम गठित कर अपहरण कर्ताओं की गिरफ्तारी एवं अपहर्त किये गये बालकों की सकुशल बरामदगी हेतु तत्काल कार्यवाही किये जाने के निर्देश देते हुए समस्त पुलिस बल को अलर्ट किया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी टीपी नगर और मंडी क्षेत्र में 45 मजदूरों का किया सत्यापन

एस0एस0पी0 अल्मोड़ा के कुशल निर्देशन एँव नेतृत्व में एसओजी अल्मोडा एंव बागेश्वर की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर एक वाहन संख्या- यू0के0- 06 एजे-0040 काले रंग की टी0यू0वी0-300 को बेस तिराहा अल्मोड़ा के पास रोकने का प्रयास किया गया तो चालक द्वारा वाहन को तेजी से हल्द्वानी की ओर दौडा दिया गया तब एसओजी टीम द्वारा वाहन का पीछा कर उक्त वाहन को तमन्ना फास्ट फूड निकट छड़ा खैरना के पास पकड़कर वाहन में दुबकाकर रखे गये अप्रह्त बालकों को दिनांक- 09/09/2021 को बरामद कर *04 अभियुक्तगण (1) विशाल आगरी 2- विकास पाण्डे 3- नीरज टाकुली 4- कमल कुमार आर्या उपरोक्त को मय घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या- यू0के0-06 ए0जे0- 0040 टी0यू0वी0-300 काले रंग सहित गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से फिरौती हेतु ले चुकी धनराशि 25000/-रू0 में से 22000/-रू0 नगद बरामद किये गये एवम अपहरणकर्ताओं द्वारा बालकों के परिजनों से अलग अलग खातों में 37000/ रुपये की धनराशि गूगल पे के माध्यम से डलवाई गयी थी जिनके खातों की जांच की जा रही है।
मामले में शीघ्र खुलासा किए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु ₹100000 इनाम देने की घोषणा की गई है।

पुलिस टीम को घोषित पुरूस्कार का विवरण मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार* द्वारा फिरौती हेतु अपहर्त किये गये दो नाबालिग बालकों की सकुशल बरामदगी एँव घटना में शामिल अपहरणकर्ताओं की कुछ ही घण्टो में गिरफ्तारी कर घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्द्धन हेतु एक लाख रूपये(100000 रूपये ) नगद धनराशि के पुरूस्कार की घोषणा की गयी।
घटना के अनावरण में शामिल
एसएसपी अल्मोड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम में उ0नि0 नीरज भाकुनी प्रभारी एसओजी जनपद अल्मोड़ा,का0 दिनेश नगरकोटी- एसओजी जनपद अल्मोड़ा,का0 सन्दीप एसओजी जनपद अल्मोड़ा,का0 दीपक खनका एसओजी जनपद अल्मोड़ा,उ0नि0 कुंदन रौतेला एसओजी बागेश्वर, का0 नरेंद्र एसओजी बागेश्वर,का0 राजेन्द्र आदि शामिल थे।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News