उत्तराखण्ड
सीएम धामी सहित लाखों की संख्या में आये श्रद्धालु बने ऐतिहासिक बग्वाल के साक्षी, देखें बग्वाल का वीडियो…..
शंकर फुलारा – संवाददाता
चंपावत। देवीधुरा में माँ बाराही धाम में खेले जाने वाली पत्थर मार बगवाल के आज सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत लाखों श्रद्धालु साक्षी बने।
पूर्व में पत्थर से खेले जाने वाली यह बग्वाल 4 ख़ामो के बीच होती थी जिसे 2013 में उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद फलों और फूलों से खेला जाने लगा।आज रक्षा बंधन के दिन अनादिकाल से खेली जा रही बग्वाल को स्वयं मुख्यमंत्री धामी ने देखा।
ख़ामो 7 तोको के बीच खेले जाने वाली इस बग्वाल की मान्यता के अनुसार एक नर बली के बदले खेले जाने वाली बग्वाल माना जाता है।7.30 मिनट तक चली बग्वाल को शंखनाद से शुरू किया जाता है माना जाता है कि एक नर का जितना खून जब माँ के इस प्रांगण में चढ़ता है तो बग्वाल रुक जाती है।
बग्वाल में हिस्सा लेने वाले रणबाँकुरे अपने को लगी चोट माँ बाराही का आशीर्वाद मानते है।आज खेली गई इस बगवाल में तकरीबन 157 रणबाकुरों घायल हुए 3 को हायर सेन्टर में हड्डी की चोट के चलते रेफर किया गया जबकि अन्य को मामूली चोट आई।
मुख्यमंत्री ने इस बगवाल का हिस्सा बनने पर खुद को सौभाग्यशाली बताया और साथ ही जल्द इन धार्मिक स्थलों को सरकार की मदद से इनके विस्तार की बात कही।